चूरू बालिका महाविद्यालय, चूरू द्वारा 28-29 नवम्बर, 2022 को ‘प्रेरणा प्रयोग एक्सपो’ का शानदार आयोजन किया गया। इस ज्ञानवर्द्धक, प्रयोगधर्मी प्रदर्शनी में महाविद्यालय की विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों पर मॉडल, दृश्य, चित्रांकन, अभिनय, संगीत द्वारा उपयोगी और रुचिकर प्रस्तुतियाँ दीं।
इन सबका अवलोकन करने हेतु चूरू शहर और आस-पास के सरकारी और निजी विद्यालयों की 11-12 वीं की छात्राओं को आमंत्रित किया गया। दो दिनों तक इन छात्राओं का तांता लगा रहा, परिसर में मेला-सा लग गया। छात्राओं के साथ विद्यालयों के प्राध्यापक और प्रधानाचार्य भी पधारे। सबने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कइयों ने बार-बार अवलोकन किया। कुछ स्कूलों ने तो स्वयं आग्रह कर अपनी 9-10 वीं की बच्चियों को भी प्रदर्शनी दिखाई।महाविद्यालय परिवार का पिछले एक महीने का श्रम सार्थक हुआ। जहाँ महाविद्यालय की छात्राओं में रचनात्मकता और प्रयोगशीलता का विकास हुआ, वहीं विद्यालय की छात्राओं में ज्ञान-विज्ञान के प्रति नई दृष्टि विकसित हुई, जो उनके लिए बहुत प्रेरक सिद्ध होगी।
महाविद्यालय प्रबन्ध-मण्डल, स्टाफ, छात्राओं, आगन्तुकों, मीडिया- सबका प्राचार्य द्वारा आभार! उन सार्थक पलों की कुछ स्मृतियाँ चितरामों के माध्यम से!