चूरू चेरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता की चूरू बालिका महाविद्यालय व ब्राइट माइंड्स पब्लिक स्कूल के साथ वार्षिक संयुक्त बैठक चूरू में महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के लिए यह आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं। माननीय ट्रस्टी गण का शुभागमन, संस्था का अपनेपन से निरीक्षण, प्रबन्धन के साथ सार्थक संवाद, विमर्श और समुचित मार्गदर्शन, आगामी कार्ययोजना की उद्घोषणा, प्रतिभा प्रोत्साहन, संरक्षण भाव से सहयोग और अन्त में सहभोज के साथ समापन! इस आयोजन को ये सब बातें वैशिष्ट्य प्रदान करती हैं। 1981 में संस्थापना के समय संस्था का ध्येय था कि जेंडर भेदभाव के चलते या अर्थाभाव के कारण कोई बालिका उच्च शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहे। समाज से जेंडर भेदभाव को मिटाने में हम अग्रणी भूमिका निभा पाये। ली जाने वाली फीस आज भी बहुत कम है। आधारभूत ढाँचे के विकास के साथ, आवर्ती ख़र्चों तक की पूर्ति के लिए ट्रस्टीगण उदारतापूर्वक अनुदान देते हैं। इस अवसर परअनेक ज़रूरतमंद छात्राओं के लिए सहयोग राशि, 70% से अधिक अंक प्राप्तकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि, विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मान-राशि की घोषणा भी होती है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए निकिता लाम्बा को रू. 51000/- व खेल प्रशिक्षक ईश्वर सिंह लाम्बा को रू. 11000/- श्रीमती सत्यभामाजी सोती और श्रीमान बनवारी लाल सोती सा के सान्निध्य में आयोजित समारोह में प्रदान किये गए।
इस निमित्त हमारे बीच पधारे माननीय ट्रस्टी श्रीमान ललित मड़दा सा, श्रीमान बनवारी लाल सोती सा, श्रीमान भगवती प्रसाद बियानी सा का महाविद्यालय परिवार द्वारा सादर अभिनन्दन!
कुछ यादगार चितराम!