राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता,2023

महाविद्यालय में नियमित पढ़ाई के साथ, हर सप्ताह कोई ना कोई ऐसी उल्लेखनीय रचनात्मक गतिविधि सम्पन्न होती है, जिसके सचित्र समाचार आपसे साझा करने का हम लोभ संवरण नही कर पाते। पिछले सप्ताह महाविद्यालय के सभागार में एक भाषण प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में चूरू अंचल की यह विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता हुई। जिसमें अंचल की रा. से. यो. से जुड़ी 11वीं, 12 वीं की छात्राओं ने भाग लिया। (प्रत्येक विद्यालय से 2 चयनित होकर )

विषय था- ‘सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग और इसका समाज पर प्रभाव।’ चूरू, घाँघू, सातड़ा, सोमासी आदि स्थानों के विद्यालयों की 14 वक्ता छात्राओं ने सहभागिता की और प्रभावी ढंग से अपनी बात रखी। समारोह के मुख्य अतिथि थे शिक्षाविद और से.नि. प्रधानाचार्य श्रीमान श्याम सुन्दर शर्मा। निर्णायक का दायित्व निभाया केंद्रीय विद्यालय संगठन के से. नि. संयुक्त निदेशक श्रीमान डी. के. सैनी, से. नि. वरिष्ठ अध्यापक श्रीमान बाबू लाल शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने। प्रारम्भ में प्राचार्य श्रीमती आशा कोठारी ने सबका स्वागत किया। प्रभारी डॉ. निर्मला सैनी ने आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में राज. बागला उ. मा. विद्यालय, चूरू की छात्रा सुश्री रेखा प्रथम रही। राज. आदर्श उ. मा. विद्यालय, घाँघू की सुश्री सोफिया द्वितीय और सुश्री राजेश महरिया तृतीय रही। प्रथम, द्वितीय, तृतीय को क्रमशः रु 5100, 3100, 2100 के आकर्षक नक़द पुरस्कार निकट भविष्य में, भव्य समारोह में प्रदान करने की घोषणा की गई। इनके अतिरिक्त सहभागी प्रत्येक छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप 500 रु का नक़द पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिया गया।

स्कूल स्तर पर ही बच्चों में विचार-तंत्र सक्रिय हो और उनकी अभिव्यक्ति मुखर हो तो सफल व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे-यही इस आयोजन का ध्येय पथ है।