गर्व का मुद्दा तो बनता है।
पिछले 4-5 वर्षों में चूरू बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS ) इकाई को 2 बार प्रदेश में श्रेष्ठ इकाई होने का राज्य सरकार द्वारा जयपुर में समारोहपूर्वक संस्थागत पुरस्कार प्रदान किया गया। इस शृंखला में पिछले दिनों एक कड़ी और जुड़ गई जब हमारी छात्रा सुश्री ममता भार्गव को NSS की स्वयंसेविका के रूप में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय शिक्षा मंत्रीजी द्वारा जयपुर में पुरस्कृत किया गया। हम ये पुरस्कार अपने उन स्वप्नद्रष्टा संस्थापकों को समर्पित करते हैं जिन्होंने शिक्षा, संस्कार, सेवा के उद्देश्य के साथ, बहुत चुनौतीपूर्ण समय में महिला उच्च शिक्षा का एक संकल्प लिया था।
इस उपलब्धि के लिए छात्रा ममता को स्नेहसिक्त बधाई!साथ ही कार्यक्रम अधिकारियों को भी हार्दिक धन्यवाद! जयपुर में सम्मानित होने के बाद छात्रा के महाविद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर प्रबन्ध समिति अध्यक्ष श्रीमान रामगोपाल बहड़, सचिव श्रीमान भागीरथ शर्मा, प्राचार्य श्रीमती आशा कोठारी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला सैनी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कविता पंसारी, अन्य संकाय सदस्यों व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने उसका स्वागत किया और मंगल-कामना प्रकट की।
इस अवसर पर लिए गए कुछ छायाचित्र!