महाविद्यालय के लिए गौरव का अवसर!
यह अवसर उपलब्ध करवाया है प्रतिभा के उच्च शिखर का स्पर्श कर रही हमारी मेधावी छात्रा सुश्री भावना वर्मा ( सुपुत्री डॉ. संगीता रोहिला और श्री सूरज कुमार ) ने। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की 2023 की बी. ए. की परीक्षा में योग्यता-सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भावना को स्वर्ण-पदक से विभूषित किया जाएगा।
महाविद्यालय की उपलब्धियों की श्रृंखला में एक शानदार कड़ी और जुड़ गई है। पूरा महाविद्यालय परिवार अभिभूत है और इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भावना को अनन्त स्नेहिल बधाइयाँ!