नए सत्र 2024-25 का शुभारम्भ!
विद्यालय, महाविद्यालय- इन दो शब्दों में उपसर्ग का ही नहीं बल्कि सिस्टम और व्यवस्थाओं में बहुत अन्तर होता है। छात्राओं को नए परिवेश से परिचित करवाने हेतु रखा गया अभिविन्यास कार्यक्रम!
इसमें कक्षा, कालांश, पाठ्यक्रम, अध्ययन, परीक्षा, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ, छात्रवृत्ति, ऑफिस, उद्यान, वर्षा का संचित पेयजल, प्रसाधन, कैण्टीन, पार्किंग, साफ़-सफ़ाई, अनुशासन, सह शैक्षणिक गतिविधियाँ-एन एस एस, खेलकूद आदि के सन्दर्भ में विभिन्न प्रभारियों द्वारा उपयोगी और सारगर्भित जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सचिव श्री भागीरथ जी शर्मा और प्राचार्य श्रीमती आशा कोठारी ने प्रेरक मार्गदर्शन दिया। समस्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति और सहयोग से यह आयोजन सम्पन्न हुआ। छात्राओं ने इसमें रुचिपूर्वक भाग लिया।