21 सितम्बर,2023 को चूरू बालिका महाविद्यालय के इतिहास में एक और स्वर्णिम पृष्ठ जुड़ गया। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय,बीकानेर ने ‘प्राचार्य-संवाद’ आयोजन के लिये इस महाविद्यालय का चयन कर हमारा गौरव बढ़ाया। माननीय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित सा का सान्निध्य पाकर महाविद्यालय धन्य हुआ। आपके साथ वि. वि. के कुलसचिव श्रीमान अरुण प्रकाश सा, अति. कुलसचिव डॉ. विट्ठल बिस्सा सा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल सा भी पधारे। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के 100 से भी अधिक प्राचार्यों ने सक्रिय सहभागिता की। संवाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राजस्थान मिशन 2030 पर केंद्रित था।
प्रारम्भ में परिसर में पहुँचने पर प्रबन्ध समिति व महाविद्यालय परिवार ने कुलपति महोदय की अगवानी की। छत्राओं ने तिलकार्चन कर, अतिथियों के बैज लगाए।आपने परिसर स्थित माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। एन सी सी के कैडेट्स ने एस्कॉर्ट किया।
संवाद कार्यक्रम में चूरू बालिका महाविद्यालय, लोहिया महाविद्यालय सहित अंचल के अनेक महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने अपने विचार रखे।विश्वविद्यालय द्वारा आगामी शैक्षणिक योजनाओं व व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला गया।
महाविद्यालय के सुसज्जित सभागार में संवाद कार्यक्रम से पूर्व संस्था की प्रबन्ध समिति के सचिव, सह सचिव, सदस्यों और प्राचार्य द्वारा पुष्पहार, शॉल, स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया, स्वागतोद्गार व आभार प्रकट किया गया। माननीय कुलपति महोदय ने संस्था और इसके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की और मंगल-भावना प्रकट की।
इस शानदार आयोजन के कुछ यादगार पल!